#मानसिक #स्वास्थ्य की ओर एक कदम –
#सामुदायिक_मानसिक_स्वास्थ्य_अभियान
196 वाँ निःशुल्क परामर्श शिविर
तारीख: 23 मार्च 2025, रविवार
स्थान: संत आश्रम जोहड़ी, 3MJD, नाथवाना रोड, संगरिया
मित्रों ये एक ऐसा महान प्रयास है जिसमें बड़े स्तर पर कई संगठनों, समाजसेवियों , आश्रमों, मठों, मंदिरों , गुरुद्वारों व दानदाताओं भामाशाहों द्वारा ये संचालित है
जिसकी शुरुआत हमारे शहर संगरिया में जन्में पले बढे पढे डॉक्टर धनेश गुप्ता द्वारा गठित #निष्काम_फ़ाउंडेशन के द्वारा हुई
#निष्काम_चिकित्सकों की एक पूरी बड़ी टीम की तपस्या से सन 2011 से ये कैम्प अनवरत प्रतिमाह संचालित है
डॉक्टर साहब हर महीने #सिंगापुर से #भारत आते हैं
दो या तीन डॉक्टरों की सेवा स्थानीय स्तर पर नियमित मिलती है
जिसमें गंगानगर, हनुमानगढ़, डबवाली, सिरसा, सीकर, झुंझुनू, बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, दिल्ली वह पंजाब के कई शहरो के मनोचिकित्सकों की सेवाएँ लगातार मिल रही है ये टीम हर महीने ऐसे #मानसिक रोगियों का उपचार करती जो पूरे भारत में है सब जगह से हताश निराश हो चुके होते हैं
अब तक लगे 194 कैंपों में लगभग 30,000 रोगी लाभान्वित हुए है
आश्रम में लगने वाले कैंप में आश्रम के आस पास खेतों में बने घरों में रहने वाले किसानों के #अन्नपूर्णा_सेवा_दल के द्वारा सभी रोगियों के लिए भोजन और चाय की व्यवस्था होती है जिसके कारण से हर रोगी का लगभग 500 रुपया बच जाता है
आश्रम शहर से दूर है तो मरीज़ों के आने जाने के लिए संगरिया शहर के समाजसेवीयों द्वारा गठित #गुरूनानक सहारा सेवा समिति द्वारा निःशुल्क वाहनों की व्यवस्था रहती है जिसके कारण भी मरीज़ों का काफ़ी पैसा बच जाता है
हर महीने लगने वाले लंगर के लिए हनुमानगढ़ जंक्शन की #श्रीकृष्ण_गौशाला से साठ या अस्सी लीटर छाछ लस्सी गोशाला की टीम हर महीने स्वयं पहुँचाकर जाती है
ऐसे ही दिन भर चलने वाले चाय के भंडारे हेतु दूध आस पास के #किसान परिवारों द्वारा व आश्रम के नज़दीकी गाँव रतनपुरा के गुरुद्वारा साहिब की टीम द्वारा एकत्र कर पहुंचाया जाता है
अपने आप में ये अनूठा #महायज्ञ समाज के द्वारा समाज के लिए लगातार जारी है
ईश्वर कृपा से आप सबके सहयोग से निष्काम सेवादारों की सेवा से जारी ही रहेगा
इन सभी संगठनों समूहों समाजसेवियों द्वारा संचालित मनोचिकित्सा के क्षेत्र में एक और अभियान चलता है जिसका नाम है #मुक्ति_अभियान
उसके बारे में किसी अन्य पोस्ट में विस्तार से जानकारी दूँगा
#MentalHealthAwareness
#MentalHealthSupport
#mentalhealth
#मानसिक_स्वास्थ्य
#निष्काम_फाऊंडेशन
#संगरिया
#निष्काम_टीम